बढ़ाएँ प्रचार में हुनर | प्रचार काम से और ज़्यादा खुशी पाइए
सवाल पूछिए
यहोवा “आनंदित परमेश्वर” है और वह चाहता है कि हम प्रचार काम से खुशी पाएँ। (1ती 1:11) जब हम इस काम में कुशल बनने के लिए मेहनत करेंगे, तो हमें और भी खुशी मिलेगी। जैसे, हम अच्छे सवाल पूछना सीख सकते हैं। सवाल पूछकर हम दिलचस्पी जगा सकते हैं और आसानी से बातचीत शुरू कर सकते हैं। किसी विषय पर सवाल पूछकर हम लोगों को सोचने के लिए उभार सकते हैं। (मत 22:41-45) सवाल पूछने के बाद हमें सामनेवाले की बात ध्यान से सुननी चाहिए। इससे हम यह जता रहे होंगे कि हम वाकई जानना चाहते हैं कि वह क्या मानता है। (याकू 1:19) उसकी राय सुनने से हम जान सकेंगे कि आगे क्या कहना सही रहेगा।
शिष्य बनाने के काम से खुशी पाइए—अपना हुनर बढ़ाइए—सवाल पूछिए वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
ग्रेस में क्या अच्छाई थी?
-
नीता ने ग्रेस से जान-पहचान करने के लिए उससे क्या पूछा?
-
नीता ने ग्रेस की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए क्या सवाल किया?
-
नीता ने क्या सवाल किया ताकि ग्रेस खुद सोचे और सही नतीजे पर पहुँचे?