26 अप्रैल-2 मई
गिनती 25-26
गीत 135 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“क्या एक अकेले इंसान से कुछ हो सकता है?”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
गि 26:55, 56—यहोवा ने गोत्रों में ज़मीन कैसे बाँटी? ऐसा करना क्यों सही था? (इंसाइट-1 पेज 359 पै 1-2)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) गि 25:1-18 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 1)
वापसी भेंट: (4 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। किसी वीडियो के बारे में बताइए (मगर उसे चलाइए मत)। (जी-जान गुण 3)
भाषण: (5 मि.) प्र04 4/1 पेज 29—विषय: गिनती 25:9 और 1 कुरिंथियों 10:8 में मरनेवालों की जो संख्या बतायी गयी है, वह अलग-अलग क्यों है? (जी-जान गुण 17)
जीएँ मसीहियों की तरह
“सोच-समझकर दोस्ती कीजिए”: (15 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। इसराएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनी—एक झलक वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बहाल भाग 3, अध्या. 8 पै 1-7, एक झलक वीडियो
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 44 और प्रार्थना