इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

सोच-समझकर दोस्ती कीजिए

सोच-समझकर दोस्ती कीजिए

मोआब के मैदानों में इसराएलियों के साथ जो हुआ, उससे हमें एक सबक मिलता है। (1कुर 10:6, 8, 11) कुछ इसराएली आदमी मोआब की औरतों से मेल-जोल रखने लगे जो बदचलन थीं और मूर्ति-पूजा करती थीं। ये आदमी इन औरतों के बहकावे में आकर पाप कर बैठे। इस वजह से इसराएलियों पर मुसीबत टूट पड़ी। (गि 25:9) हम जिनके साथ काम करते हैं, स्कूल में पढ़ते हैं, हमारे पड़ोसी, रिश्‍तेदार और जान-पहचानवाले, उनमें से ज़्यादातर लोग यहोवा की उपासना नहीं करते। ऐसे लोगों के साथ ज़्यादा मेल-जोल रखने से हम भी इसराएलियों की तरह खतरे में पड़ सकते हैं।

इसराएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनीएक झलक  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

  • जिमरी और दूसरे आदमियों ने यामीन से क्या बातें कहीं जो कि गलत थीं?

  • फिनेहास ने यामीन को क्या समझाया?

  • एक अविश्‍वासी के साथ दोस्ताना व्यवहार करने और उसके दोस्त होने में क्या फर्क है?

  • मंडली में भी हमें क्यों सोच-समझकर दोस्त बनाने चाहिए?

  • सोशल मीडिया पर हमें ऐसे लोगों से क्यों बात नहीं करनी चाहिए जिन्हें हम नहीं जानते?