जीएँ मसीहियों की तरह
उनकी तरह मत बनिए जो वफादार नहीं रहे
यहोवा ने उपासना के लिए एक व्यवस्था ठहरायी थी, मगर कोरह, दातान और अबीराम ने उसके खिलाफ काम किया। वे यहोवा के वफादार नहीं रहे। यहोवा ने उन तीनों का और उनका साथ देनेवाले सभी लोगों का नाश कर दिया। (गि 16:26, 27, 31-33) सोचिए कि कब-कब आपकी वफादारी की परख हो सकती है। बाइबल में बताए कुछ बुरे लोगों का उदाहरण याद करने से हम उनकी तरह गलती नहीं करेंगे।
जो वफादार नहीं रहे उनकी तरह मत बनिए वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
नाडिया की वफादारी की परख कैसे हुई? किसका बुरा उदाहरण याद करने से वह वफादार रह पायी?
-
एक भाई जब बहुत परेशान हो गया, तो उसकी वफादारी की परख कैसे हुई? किसका बुरा उदाहरण याद करने से वह वफादार रह पाया?
-
टेरेन्स की वफादारी की परख कैसे हुई? किसका बुरा उदाहरण याद करने से वह वफादार रह पाया?
-
स्कूल में एक भाई की वफादारी की परख कैसे हुई? किसका बुरा उदाहरण याद करने से वह वफादार रह पाया?