इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

घमंडी मत बनिए, खुद पर बहुत ज़्यादा भरोसा मत कीजिए

घमंडी मत बनिए, खुद पर बहुत ज़्यादा भरोसा मत कीजिए

कोरह ने उपासना के लिए किए गए इंतज़ाम के खिलाफ काम किया, क्योंकि वह घमंडी हो गया था (गि 16:1-3; प्र11 9/15 पेज 27 पै 12)

परमेश्‍वर ने कोरह को कई खास काम सौंपे थे और सब उसकी इज़्ज़त करते थे। फिर भी कोरह संतुष्ट नहीं था (गि 16:8-10; प्र11 9/15 पेज 27 पै 11)

कोरह की सोच सही नहीं थी। इसका अंजाम बहुत बुरा हुआ (गि 16:32, 35)

हो सकता है हमने यहोवा की सेवा में बहुत कुछ किया हो, लेकिन हमें घमंडी नहीं होना चाहिए और खुद पर हद-से-ज़्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए। अगर हम कई सालों से सच्चाई में हैं या हमें संगठन में कई ज़िम्मेदारियाँ मिली हैं, तो हमें और भी नम्र होना चाहिए।