इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दाविद, गोलियात से लड़ने जा रहा है

पाएँ बाइबल का खज़ाना

“युद्ध यहोवा का है”

“युद्ध यहोवा का है”

दाविद यहोवा पर विश्‍वास करता था, क्योंकि उसने यहोवा के बारे में सीखा था और पहले भी यहोवा ने उसकी मदद की थी (1शम 17:36, 37; जन16 अंक4 पेज 11 पै 2-3)

दाविद ने यह नहीं सोचा कि गोलियात उससे कितना बड़ा है, बल्कि यह सोचा कि यहोवा के सामने गोलियात कुछ भी नहीं है (1शम 17:45-47; जन16 अंक4 पेज 11 पै 8–पेज 12 पै 1)

यहोवा ने दाविद की मदद की, जिससे वह उस बड़े और ताकतवर दुश्‍मन को मार पाया (1शम 17:48-50; जन16 अंक4 पेज 12 पै 5; बाहर दी तसवीर देखें)

कई बार शायद हमें बड़ी-बड़ी मुश्‍किलों का सामना करना पड़े, जैसे ज़ुल्म सहना या कोई बुरी आदत छोड़ना। लेकिन ये समस्याएँ हमें कितनी भी बड़ी क्यों न लगें, सर्वशक्‍तिमान यहोवा के लिए ये कुछ भी नहीं हैं।​—अय 42:1, 2.