4-10 अप्रैल
1 शमूएल 20-22
गीत 90 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अच्छे दोस्त बनिए”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
1शम 21:12, 13—दाविद ने जो किया, उससे हम क्या सीखते हैं? (प्र05 3/15 पेज 24 पै 5)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) 1शम 22:1-11 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर
वापसी भेंट: (2 मि.) एक ऐसे व्यक्ति से वापसी भेंट कीजिए, जिसे आपने स्मारक का निमंत्रण दिया था और जिसने दिलचस्पी दिखायी थी। (जी-जान गुण 6)
वापसी भेंट: (5 मि.) स्मारक का भाषण खत्म होने के बाद उस व्यक्ति से बात कीजिए, जिसे आपने बुलाया है। कार्यक्रम के बारे में उसके सवाल का जवाब दीजिए। (जी-जान गुण 12)
बाइबल अध्ययन: (5 मि.) खुशी पाठ 04 मुद्दा 3 (जी-जान गुण 20)
जीएँ मसीहियों की तरह
“आप सोशल मीडिया पर किनसे दोस्ती करते हैं?”: (10 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। सोशल मीडिया—ज़रा सँभलकर वीडियो दिखाइए।
मेहमानों का स्वागत कीजिए: (5 मि.) मार्च 2016 की सभा-पुस्तिका में दिए लेख से सेवा निगरान का भाषण। मंडली को बताइए कि स्मारक अभियान कैसा चल रहा है। फिर पेज 10 और 11 पर दिए स्मारक से जुड़ी आयतों के शेड्यूल के बारे में बताइए। सबको बढ़ावा दीजिए कि वे स्मारक के लिए अपना दिल तैयार करें। (एज 7:10) स्मारक के कार्यक्रम में हाज़िर होने या फिर उसे देखने के बारे में ज़रूरी घोषणाएँ कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बहाल नयी समझ—सारांश, सवाल 1-4
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 95 और प्रार्थना