पाएँ बाइबल का खज़ाना
अच्छे दोस्त बनिए
जब आपका दोस्त मुश्किल में हो, तो उसकी हिम्मत बँधाइए (1शम 20:1, 2; प्र19.11 पेज 7 पै 18)
जब आपका दोस्त खतरे में हो, तो उसे खबरदार कीजिए (1शम 20:12, 13; प्र08 2/15 पेज 8 पै 7)
जब आपके दोस्त के बारे में झूठी बातें फैलायी जाती हैं, तो उसके पक्ष में बोलिए (1शम 20:30-32; प्र09 10/15 पेज 19 पै 11)
यहोवा के लोगों के पास अच्छे दोस्त बनाने के कई मौके होते हैं। लेकिन पहले हमें खुद ऐसे गुण बढ़ाने चाहिए ताकि दूसरे हमसे दोस्ती करना चाहें। आप मंडली में किससे दोस्ती करना चाहेंगे?