पाएँ बाइबल का खज़ाना
गुस्ताखी करने से अपमान ही होता है
राजा शाऊल को लगा कि उसके पास और कोई चारा नहीं है (1शम 13:5-7)
मर्यादा में रहकर यहोवा की बात मानने के बजाय शाऊल ने गुस्ताखी की (1शम 13:8, 9; प्र00 8/1 पेज 13 पै 17)
यहोवा ने शाऊल को सज़ा दी (1शम 13:13, 14; प्र07 7/1 पेज 20 पै 8)
गुस्ताखी करने का मतलब है, जल्दबाज़ी में या बिना सोचे-समझे कोई ऐसा काम करना, जिसे करने का एक व्यक्ति को अधिकार नहीं है। गुस्ताखी करना, मर्यादा में रहने के बिलकुल उलट है। एक व्यक्ति से कब गुस्ताखी हो सकती है?