बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर
बातचीत कैसे करें?
स्मारक निमंत्रण अभियान (11 मार्च–4 अप्रैल)
“हम आपको एक खास कार्यक्रम के लिए बुलाने आए हैं। वह है, यीशु की मौत की सालगिरह। इसे दुनिया-भर में लाखों लोग मनाएँगे। हम चाहते हैं कि आप भी आएँ।” फिर उस व्यक्ति को छपा हुआ या डिजिटल निमंत्रण पत्र दीजिए। “इस परचे में लिखा है कि यह कार्यक्रम कब और कहाँ होगा। इसके कुछ दिन पहले एक खास भाषण दिया जाएगा। हम आपको उसके लिए भी बुलाना चाहते हैं।”
दिलचस्पी रखनेवालों को: यीशु के बलिदान को याद कीजिए वीडियो दिखाइए [या उसे फोन पर भेजिए या ई-मेल कीजिए]।
अगली बार: यीशु ने अपनी जान क्यों दी?
पहली मुलाकात (1-10 मार्च, 5-30 अप्रैल)
सवाल: जिस तरह डॉक्टर और नर्स अपनी जान खतरे में डालकर दूसरों की मदद करते हैं, उस बारे में आपको कैसा लगता है?
आयत: यूह 15:13
अगली बार: क्या किसी ने आपके कहे बिना आपकी (या आपके परिवार की) मदद की है?
वापसी भेंट
सवाल: क्या किसी ने आपके कहे बिना आपकी (या आपके परिवार की) मदद की है?
आयत: मत 20:28
अगली बार: क्या मैं आपको एक खास समारोह का निमंत्रण दे सकता हूँ? उस समारोह में हम एक ऐसे व्यक्ति को याद करेंगे, जिसने हम सबकी खातिर अपनी जान दी।