जीएँ मसीहियों की तरह
हर दिन बाइबल पढ़िए और बुद्धि के लिए खोजबीन कीजिए
परमेश्वर से मिलनेवाली बुद्धि छिपे हुए खज़ाने की तरह अनमोल है। (नीत 2:1-6) यह बुद्धि होने से हम समझ से काम ले पाते हैं और सही फैसले कर पाते हैं। इससे हमारी हिफाज़त होती है। इसलिए “यह सबसे ज़रूरी है।” (नीत 4:5-7) परमेश्वर के वचन में छिपे खज़ाने को ढूँढ़ने में मेहनत लगती है। इसके लिए सबसे पहले हमें “दिन-रात” यानी रोज़ बाइबल पढ़नी होगी। (यह 1:8) ध्यान दीजिए कि हर दिन बाइबल पढ़ने और इसे मज़ेदार बनाने के लिए कुछ सुझाव क्या हैं।
परमेश्वर के वचन से प्यार करनेवाले नौजवान वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
हर दिन बाइबल पढ़ने में इन नौजवानों के सामने कौन-सी रुकावटें आयीं? इन्हें पार करने के लिए उन्होंने क्या किया?
-
मैलेनी
-
सैम्यूल
-
सिलीन
-
रफाइलो
बाइबल पढ़ने का मेरा शेड्यूल