पाएँ बाइबल का खज़ाना
अच्छी सलाह मानने के फायदे
रहूबियाम को एक फैसला लेना था (2इत 10:1-4; प्र18.06 पेज 13 पै 3)
रहूबियाम ने दूसरों से सलाह ली (2इत 10:6-11; प्र01 9/1 पेज 28-29)
रहूबियाम ने अच्छी सलाह ठुकरा दी, इसलिए उसे और उसकी प्रजा को बुरे अंजाम भुगतने पड़े (2इत 10:12-16; इंसाइट-2 पेज 768 पै 1)
बुज़ुर्ग और प्रौढ़ मसीहियों को काफी तजुरबा होता है। इसलिए अकसर उन्हें अंदाज़ा हो जाता है कि किसी फैसले का क्या नतीजा हो सकता है।—अय 12:12.
खुद से पूछिए: ‘मंडली में मुझे किससे अच्छी सलाह मिल सकती है?’