पाएँ बाइबल का खज़ाना
हर मामले में यहोवा पर भरोसा रखें
आसा ने एक बड़ी सेना का मुकाबला करने के लिए यहोवा पर भरोसा रखा (2इत 14:9-12; प्र21.03 पेज 5 पै 12)
बाद में आसा ने एक छोटी-सी सेना का मुकाबला करने के लिए सीरिया के राजा से मदद ली (2इत 16:1-3; प्र21.03 पेज 5 पै 13)
आसा ने हमेशा यहोवा पर भरोसा नहीं रखा, इसलिए यहोवा उससे खुश नहीं था (2इत 16:7-9)
जब ज़िंदगी में बड़े-बड़े फैसले लेने की बात आती है, तो हम शायद यहोवा पर निर्भर रहें। लेकिन छोटे-मोटे मामलों में फैसले लेते वक्त क्या? यह बहुत ज़रूरी है कि हम ज़िंदगी के हर मामले में यहोवा को ध्यान में रखकर फैसला करें।—नीत 3:5, 6; प्र21.03 पेज 6 पै 14.