11-17 मार्च
भजन 18
गीत 148 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)
1. ‘यहोवा ही मेरा छुड़ानेवाला है’
(10 मि.)
यहोवा एक बड़ी चट्टान, मज़बूत गढ़ और एक ढाल की तरह है (भज 18:1, 2; प्र09 5/1 पेज 14 पै 4-5, अँग्रेज़ी)
यहोवा हमारी मदद की पुकार सुनता है (भज 18:6; इंसाइट-2 पेज 1161 पै 7)
यहोवा हमारी मदद करता है (भज 18:16, 17; प्र22.04 पेज 3 पै 1)
कभी-कभी शायद यहोवा हमारी मुश्किल दूर कर दे, जैसे उसने कुछ मौकों पर दाविद के लिए किया था। मगर ज़्यादातर बार वह मुश्किल से ‘निकलने का रास्ता निकालता है’ यानी वह हमें धीरज रखने में मदद देता है।—1कुर 10:13.
2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न
(10 मि.)
भज 18:10—लेखक ने ऐसा क्यों लिखा कि यहोवा एक करूब पर सवार होता है? (इंसाइट-1 पेज 432 पै 2)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय है, उसमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?
3. पढ़ने के लिए आयतें
(4 मि.) भज 18:20-39 (जी-जान गुण 10)
4. दिल से परवाह कीजिए—यीशु ने क्या किया?
(7 मि.) वीडियो दिखाइए, फिर प्यार पाठ 3 मुद्दा 1-2 पर चर्चा कीजिए।
5. दिल से परवाह कीजिए—यीशु की तरह हमें क्या करना है?
गीत 60
6. मंडली की ज़रूरतें
(5 मि.)
7. संगठन को मिली कामयाबी
(10 मि.) मार्च का वीडियो दिखाइए।
8. मंडली का बाइबल अध्ययन
(30 मि.) गवाही दो अध्या. 7 पै 1-8, पेज 53 पर बक्स