इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

25-31 मार्च

भजन 22

25-31 मार्च

गीत 19 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

सैनिक, यीशु के कपड़े आपस में बाँटने के लिए चिट्ठियाँ डाल रहे हैं

1. यीशु की मौत से जुड़ी भविष्यवाणियाँ

(10 मि.)

लोगों को ऐसा लगता कि परमेश्‍वर ने यीशु को छोड़ दिया है (भज 22:1; प्र11 8/15 पेज 15 पै 16)

यीशु का मज़ाक उड़ाया जाता (भज 22:7, 8; प्र11 8/15 पेज 14-15 पै 13)

यीशु के कपड़ों के लिए चिट्ठियाँ डाली जातीं (भज 22:18; प्र11 8/15 पेज 15 पै 14; बाहर दी तसवीर देखें)

खुद से पूछिए:भजन 22 से कैसे मेरा विश्‍वास बढ़ता है कि मसीहा के बारे में दूसरी भविष्यवाणियाँ भी ज़रूर पूरी होंगी, जैसे मीका 4:4 की भविष्यवाणी?’

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 22:22—हम किन दो तरीकों से मंडली के बीच यहोवा की तारीफ कर सकते हैं? (प्र06 11/1 पेज 29 पै 7; प्र03 9/1 पेज 20 पै 1)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय है, उसमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) घर-घर का प्रचार। (प्यार  पाठ 4 मुद्दा 4)

5. वापसी भेंट करना

(4 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। किसी ऐसे जान-पहचानवाले से दोबारा बात कीजिए, जिसे आपने स्मारक का निमंत्रण दिया था और वह इस बारे में और जानना चाहता था। (प्यार  पाठ 4 मुद्दा 3)

6. भाषण

(5 मि.) प्र20.07 पेज 11-13 पै 14-17—विषय: बाइबल की भविष्यवाणियों से कैसे हमारा विश्‍वास मज़बूत होता है? (जी-जान  गुण 20)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 95

7. मंडली की ज़रूरतें

(15 मि.)

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 53 और प्रार्थना