इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

29 अप्रैल–5 मई

भजन 34-35

29 अप्रैल–5 मई

गीत 10 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. “हर समय यहोवा की तारीफ” कीजिए

(10 मि.)

दाविद ने हमेशा यहोवा की तारीफ की, तब भी जब वह मुश्‍किलों से गुज़र रहा था (भज 34:1; प्र07 3/1 पेज 24-25 पै 11)

दाविद ने खुद पर नहीं बल्कि यहोवा पर गर्व किया (भज 34:2-4; प्र07 3/1 पेज 25-26 पै 13)

जब दाविद ने यहोवा की तारीफ की, तो यह सुनकर उसके साथियों की हिम्मत बँधी (भज 34:5; प्र07 3/1 पेज 26 पै 15)

जब दाविद, अबीमेलेक से बचकर वीराने में भाग गया तो वहाँ 400 आदमी उसके साथ मिल गए। ये वे आदमी थे जो राजा शाऊल के राज से खुश नहीं थे। (1शम 22:1, 2) दाविद ने शायद इन्हीं लोगों को ध्यान में रखकर यह भजन रचा।—भज 34, उपरिलेख।

खुद से पूछिए: ‘अगली सभा में किसी से बात करते वक्‍त मैं यहोवा की तारीफ कैसे कर सकता हूँ?’

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 35:19—दाविद की इस गुज़ारिश का मतलब क्या है कि उसके दुश्‍मनों को “एक-दूसरे को आँख मारने न दे”? (प्र06 5/15 पेज 20 पै 1)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(2 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। आपके गवाही देने से पहले ही बातचीत खत्म हो जाती है। (प्यार  पाठ 1 मुद्दा 4)

5. वापसी भेंट करना

(4 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। (प्यार  पाठ 2 मुद्दा 4)

6. समझाना कि आप क्या मानते हैं

(5 मि.) प्रदर्शन। खुशी  पाठ 44 मुद्दा 1-3—विषय: यहोवा के साक्षी कैसे तय करते हैं कि उन्हें एक त्योहार मनाना चाहिए या नहीं? (जी-जान  गुण 17)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 59

7. सभाओं में यहोवा की तारीफ करने के तीन तरीके

(15 मि.) चर्चा।

यहोवा की तारीफ करने का सबसे बढ़िया मौका हमें मंडली की सभाओं में मिलता है। आइए गौर करें कि हम किन तीन तरीकों से उसकी तारीफ कर सकते हैं।

दूसरों से बात करते वक्‍त: यहोवा की भलाई के बारे में बात कीजिए। (भज 145:1, 7) क्या आपने कोई ऐसी बात पढ़ी या सुनी है, जिससे आपको बहुत मदद मिली? क्या प्रचार सेवा में आपको कोई अच्छा अनुभव हुआ? क्या किसी ने आपसे कुछ ऐसी बात कही या आपके लिए कुछ ऐसा किया जिससे आपको बहुत हौसला मिला? क्या सृष्टि की कोई चीज़ देखकर आप एकदम हैरान रह गए? यह सब यहोवा की तरफ से एक तोहफा है। (याकू 1:17) इनके बारे में दूसरों से बात करने के लिए क्यों ना आप सभाओं में वक्‍त से पहले आएँ?

जवाब देकर: हर सभा में कम-से-कम एक जवाब देने की कोशिश कीजिए। (भज 26:12) आप सवाल का सीधा जवाब दे सकते हैं या उससे जुड़ा दूसरा मुद्दा बता सकते हैं। या आप किसी आयत या तसवीर के बारे में बता सकते हैं। या फिर आप समझा सकते हैं कि कोई जानकारी कैसे लागू करें। जिस पैराग्राफ में आप जवाब देना चाहते हैं, शायद दूसरे भी उसमें हाथ उठाएँ। इसलिए पूरे लेख में एक-से-ज़्यादा जवाब तैयार कीजिए। अगर हम अपना जवाब 30 सेकंड या उससे कम समय में देंगे, तो ज़्यादा लोगों को “परमेश्‍वर को तारीफ का बलिदान” चढ़ाने का मौका मिलेगा।—इब्र 13:15.

गीत गाकर: पूरे जोश से राज-गीत गाइए। (भज 147:1) शायद आपको हर सभा में जवाब देने का मौका ना मिले, खासकर अगर आप एक बड़ी मंडली में हों। पर आप हर सभा में गीत ज़रूर गा सकते हैं। शायद आपको लगे कि आप अच्छा नहीं गाते, फिर भी अगर आप गाने में मेहनत करें तो यहोवा खुश होगा। (2कुर 8:12) सभाओं में गाने के लिए आप घर पर पहले से तैयारी कर सकते हैं।

अतीत से आज तक—गीत एक तोहफा, भाग 1  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

नए ज़माने में जब हमारे संगठन की शुरूआत हुई, तो यह कैसे दिखाया गया कि यहोवा की तारीफ में गीत गाना ज़रूरी है?

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | 2024 अधिवेशन का नया गीत और प्रार्थना