इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

4-10 मार्च

भजन 16-17

4-10 मार्च

गीत 111 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. ‘यहोवा ही मेरा भला करनेवाला है’

(10 मि.)

जो लोग यहोवा की सेवा करते हैं, उनसे दोस्ती करने से हमें खुशी मिलती है (भज 16:2, 3; प्र18.12 पेज 26 पै 11)

जब यहोवा के साथ हमारा अच्छा रिश्‍ता होता है, तो हमें बहुत खुशी मिलती है (भज 16:5, 6; प्र14 2/15 पेज 29 पै 5)

यहोवा हमेशा हमारे करीब रहता है, यह जानकर हम सुरक्षित महसूस करते हैं (भज 16:8, 9; प्र08 2/15 पेज 3 पै 2-3)

यहोवा हमारा भला करनेवाला परमेश्‍वर है। इसलिए जब हम उसकी उपासना को अपनी ज़िंदगी में पहली जगह देते हैं, तो दाविद की तरह हम अपनी ज़िंदगी में खुश रहते हैं।

खुद से पूछिए: ‘सच्चाई में आने के बाद मेरी ज़िंदगी कैसे बेहतर हो गयी है?’

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 17:8—“अपनी आँख की पुतली,” इन शब्दों का बाइबल में मतलब क्या है? (इंसाइट-2 पेज 714)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(1 मि.) घर-घर का प्रचार। स्मारक का निमंत्रण दीजिए। (जी-जान  गुण 11)

5. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) घर-घर का प्रचार। स्मारक का निमंत्रण दीजिए। अगर घर-मालिक और जानना चाहता है, तो उसे यीशु के बलिदान को याद कीजिए  वीडियो के बारे में बताइए और उस पर चर्चा कीजिए। (जी-जान गुण 9)

6. बातचीत शुरू करना

(2 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। स्मारक का निमंत्रण दीजिए। (जी-जान  गुण 2)

7. बाइबल अध्ययन चलाना

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 20

8. हम स्मारक के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं?

(15 मि.) चर्चा।

यीशु की आज्ञा मानते हुए हम रविवार, 24 मार्च को उसकी मौत की यादगार मनाएँगे। यीशु की कुरबानी इस बात का भी बड़ा सबूत है कि वह और यहोवा हम इंसानों से बेहद प्यार करते हैं। (लूक 22:19; यूह 3:16; 15:13) हम इस खास मौके के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं?

  • लोगों को खास भाषण के लिए और स्मारक में बुलाने के लिए अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लीजिए। जान-पहचानवालों की एक सूची बनाइए और उन्हें भी न्यौता दीजिए। अगर कोई व्यक्‍ति दूसरी जगह रहता है, तो jw.org में देखिए कि उसके यहाँ स्मारक कब और कहाँ मनाया जाएगा

  • मार्च और अप्रैल में बढ़-चढ़कर प्रचार काम में हिस्सा लीजिए। क्या आप 15 या 30 घंटे की सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं?

  • 18 मार्च से उन अहम घटनाओं के बारे में बाइबल से पढ़ना शुरू कीजिए, जो धरती पर यीशु की ज़िंदगी के आखिरी हफ्ते में घटी थीं। पेज 6-7 पर “2024 स्मारक—बाइबल पढ़ने का शेड्‌यूल” दिया गया है। उसमें हर दिन कुछ आयतें और जानकारी पढ़ने का बढ़ावा दिया गया है। आप तय कर सकते हैं कि आप उनमें से कितना पढ़ेंगे

  • स्मारक के दिन jw.org पर सुबह की उपासना का वह कार्यक्रम देखिए, जो खासकर उसी दिन के लिए तैयार किया गया है

  • स्मारक में आए मेहमानों का और उन भाई-बहनों का स्वागत कीजिए, जो अब सभाओं और प्रचार के लिए नहीं आते। कार्यक्रम के बाद अगर कोई कुछ सवाल पूछता है, तो उसे जवाब देने की कोशिश कीजिए। स्मारक में आए लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए उनसे दोबारा मिलने का इंतज़ाम कीजिए

  • स्मारक से पहले और बाद में फिरौती बलिदान पर मनन कीजिए

यीशु के बलिदान को याद कीजिए  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

स्मारक अभियान में हिस्सा लेते वक्‍त हम इस वीडियो का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

9. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 73 और प्रार्थना