इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

8-14 अप्रैल

भजन 26-28

8-14 अप्रैल

गीत 34 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. निर्दोष बने रहने के लिए दाविद ने क्या किया?

(10 मि.)

दाविद ने यहोवा से कहा कि वह उसके विचारों को शुद्ध करे (भज 26:1, 2; प्र04 12/1 पेज 14 पै 8-9)

दाविद ने बुरे लोगों के साथ मेल-जोल नहीं रखा (भज 26:4, 5; प्र04 12/1 पेज 15-16 पै 12-13)

दाविद को यहोवा की उपासना करना बहुत अच्छा लगता था (भज 26:8; प्र04 12/1 पेज 16-17 पै 17-18)


हालाँकि दाविद ने कई गलतियाँ कीं, फिर भी वह ‘निर्दोष मन से चलता रहा।’ (1रा 9:4) वह पूरे दिल से यहोवा से प्यार और उसकी सेवा करता रहा। इस तरह वह यहोवा का वफादार रहा।

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 27:10—जब हमारे परिवारवाले या करीबी दोस्त हमें छोड़ देते हैं, तो इस आयत से हमें दिलासा कैसे मिल सकता है? (प्र06 8/1 पेज 20 पै 15)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(2 मि.) घर-घर का प्रचार। प्रकाशनों के पिटारे से कोई ट्रैक्ट इस्तेमाल कीजिए। (जी-जान  गुण 3)

5. वापसी भेंट करना

(4 मि.) घर-घर का प्रचार। पिछली बार आपने जो ट्रैक्ट दिया था, उसके पीछे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए। उस व्यक्‍ति को jw.org खोलकर दिखाइए और वहाँ कैसी जानकारी मिलती है, इसका एक उदाहरण बताइए। (प्यार  पाठ 9 मुद्दा 3)

6. भाषण

(5 मि.) प्यार  सुझाव क मुद्दा 3—एक वक्‍त आएगा जब प्रदूषण नहीं होगा और पूरी धरती सुंदर हो जाएगी। (जी-जान  गुण 13)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 128

7. निर्दोष चालचलन बनाए रखनेवाले नौजवान

(15 मि.) चर्चा।

मंडली के नौजवानों के लिए निर्दोष चालचलन बनाए रखना किसी लड़ाई से कम नहीं है। उन्हें खुद से लड़ना पड़ता है क्योंकि वे अपरिपूर्ण हैं। ऊपर से जवानी की कच्ची उम्र में होने की वजह से उनमें यौन इच्छाएँ ज़बरदस्त होती हैं। (रोम 7:21; 1कुर 7:36) इसके अलावा, उन पर लगातार दबाव डाला जाता है कि वे या तो समान लिंग या विपरीत लिंग के लोगों के साथ नाजायज़ यौन-संबंध रखें। (इफ 2:2) इसके बावजूद वे यहोवा के वफादार रहते हैं। इसलिए हमें उन पर बहुत गर्व है।

नौजवान—उलझनें और उनके जवाब: अगर कोई मुझे सेक्स करने के लिए कहे तो क्या करूँ?  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • कोरी और कैमरन पर क्या करने का दबाव आया?

  • निर्दोष चालचलन बनाए रखने के लिए उन्होंने क्या किया?

  • ऐसे हालात का सामना करने के लिए बाइबल के कौन-से सिद्धांत आपकी मदद कर सकते हैं?

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 38 और प्रार्थना