मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका मार्च 2016
प्रकाशन कैसे दें
T-36 और 2016 के स्मारक के निमंत्रण को देने के तरीके। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप इन्हें कैसे देना चाहेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
एस्तेर ने बिना किसी स्वार्थ के यहोवा और उसके लोगों की खातिर कदम उठाया
उसने अपनी जान जोखिम में डाली और मोर्दकै को एक नियम बनाने में मदद की, जिससे कि यहूदियों की जान बच गयी। (एस्तेर 6-10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—आप प्रकाशन कैसे देंगे
इन सुझावों का इस्तेमाल करके सोचिए कि आप ट्रैक्ट कैसे पेश करेंगे।
जीएँ मसीहियों की तरह
मेहमानों का स्वागत कीजिए
हम स्मारक में आए मेहमानों का और उन भाई-बहनों का स्वागत कैसे कर सकते हैं, जो अब सभाओं और प्रचार के लिए नहीं आते?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
मुश्किलों के दौर में अय्यूब वफादार रहा
उसने अपने जीने के तरीके से दिखाया कि यहोवा उसकी ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा अहमियत रखता है। (अय्यूब 1-5)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
वफादार अय्यूब ने अपना दुख-दर्द ज़ाहिर किया
हद-से-ज़्यादा दुख और निराश होने की वजह से अय्यूब के नज़रिए पर असर पड़ा, लेकिन वह फिर भी यहोवा से बहुत प्यार करता था। (अय्यूब 6-10)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
अय्यूब को पूरा यकीन था कि यहोवा मौत की नींद सो रहे लोगों को दोबारा ज़िंदा करेगा
उसे इस बात का पूरा भरोसा था कि यहोवा उसे दोबारा ज़िंदा कर सकता है, ठीक जैसे जैतून के सूखे ठूँठ की जड़ों से दोबारा अंकुर फूटते हैं। (अय्यूब 11-15)
जीएँ मसीहियों की तरह
दोबारा जी उठना—फिरौती बलिदान की वजह से मुमकिन
फिरौती के तोहफे की वजह से मौत की नींद सो रहे लोगों को दोबारा जी उठाया जाएगा। आज हम लोगों की मौत पर गम के आँसू बहाते हैं, लेकिन उस वक्त हमारी आँखों में खुशी के आँसू होंगे।