इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | अय्यूब 6-10

वफादार अय्यूब ने अपना दुख-दर्द ज़ाहिर किया

वफादार अय्यूब ने अपना दुख-दर्द ज़ाहिर किया

अय्यूब ने अपना सबकुछ खो दिया, उसके बच्चों की मौत हो गयी और वह बहुत बीमार हो गया, लेकिन फिर भी वह यहोवा का वफादार बना रहा। इसलिए शैतान ने उसकी वफादारी तोड़ने के लिए उसे निराश करने की कोशिश की। उसके तीन “मित्र” उससे मिलने आते हैं, जो बस नाम के दोस्त हैं। सबसे पहले वे सबके सामने हमदर्दी जताने का नाटक करते हैं। फिर सात दिन तक वे चुपचाप उसके साथ बैठे रहते हैं, लेकिन तसल्ली का एक शब्द नहीं कहते। इसके बाद वे उस पर झूठे इलज़ाम लगाते हैं और उसे ताने मारते हैं।

हर तरफ से दबाव आने के बावजूद अय्यूब यहोवा का वफादार बना रहा

6:3; 7:16; 9:20-22; 10:1, 12

  • हद-से-ज़्यादा दुखी होने की वजह से अय्यूब गलत सोचने लगा था। उसे लगा कि परमेश्वर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह उसका वफादार है या नहीं

  • निराश हो जाने की वजह से अय्यूब यह नहीं सोच पाया कि उसकी तकलीफों के लिए कोई और ज़िम्मेदार हो सकता है

  • दुखी होने के बावजूद अय्यूब ने उस पर दोष लगानेवालों से कहा कि वह यहोवा से प्यार करता है