अल्बानिया में प्रभु के संध्या-भोज के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है

मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका मार्च 2017

प्रकाशन कैसे दें

T-36 ट्रैक्ट देने और स्मारक का निमंत्रण पत्र देने का तरीका। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप ये कैसे करेंगे।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

“मैं तुझे बचाने के लिए तेरे साथ हूँ”

जब यहोवा ने उसे यिर्मयाह को भविष्यवक्ता ठहराया तो उसने खुद को इस ज़िम्मेदारी के काबिल नहीं समझा। यहोवा ने कैसे उसे भरोसा दिलाया?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

उन्होंने परमेश्वर की मरज़ी पर चलना छोड़ दिया

इसराएलियों ने सोचा कि ढेरों बलिदान चढ़ाने से उनके गलत चालचलन को अनदेखा कर दिया जाएगा। यिर्मयाह ने निडर होकर उनके पाप और कपट का परदाफाश किया।

जीएँ मसीहियों की तरह

आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर से कैसे चर्चा करें

इस ब्रोशर से बाइबल विद्यार्थियों को सिखाइए कि हम यहोवा के साक्षी कौन है, हम क्या काम करते हैं और हमारा संगठन क्या करता है।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यहोवा की दिखायी राह पर चलने से ही खुशी मिलती है

पुराने ज़माने में जिन इसराएलियों ने यहोवा के निर्देश मानें उन्हें शांति, खुशी और आशीष मिली।

जीएँ मसीहियों की तरह

परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर से कैसे अध्ययन करें

जो पढ़ नहीं पाते उन्हें तसवीरों और आयतों का इस्तेमाल करके बाइबल की बुनियादी सच्चाइयाँ सिखाइए।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

इसराएल यहोवा को भूल गया

जब यहोवा ने यिर्मयाह से कहा कि वह 500 किलोमीटर दूर फरात नदी के पास जाए और वहाँ एक कमरबंद छिपाए, तो इससे वह क्या समझा रहा था?

जीएँ मसीहियों की तरह

यहोवा को याद रखने में अपने परिवार की मदद कीजिए

परिवार की ज़रूरतें ध्यान में रखते हुए हर हफ्ते पारिवारिक उपासना करने से हम यहोवा को याद रख पाते हैं। लेकिन हम इसमें आनेवाली मुश्किलों का कैसे सामना कर सकते हैं?