13-19 मार्च
यिर्मयाह 5-7
गीत 10 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“उन्होंने परमेश्वर की मरज़ी पर चलना छोड़ दिया”: (10 मि.)
यिर्म 6:13-15—यिर्मयाह ने राष्ट्र के पापों का परदाफाश किया (प्र88 5/1 पेज 22-23 पै 7-8)
यिर्म 7:1-7—यहोवा ने उन्हें उभारने की कोशिश की कि वे पश्चाताप करें (प्र88 5/1 पेज 23 पै 9-10)
यिर्म 7:8-15—इसराएलियों को लगा कि यहोवा उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएगा (जेरेमायाह पेज 21 पै 12)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यिर्म 6:16—यहोवा अपने लोगों को क्या करने का बढ़ावा दे रहा था? (प्र05 11/1 पेज 24 पै 11)
यिर्म 6:22, 23—यह क्यों कहा जा सकता है कि “उत्तर के एक देश से लोग आ रहे हैं”? (प्र88 5/1 पेज 24 पै 15)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यिर्म 5:26–6:5
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-36—प्रकाशन कैसे दें का पहला सुझाव इस्तेमाल करके इस तरह बातचीत कीजिए कि आप घर-मालिक से दोबारा मिल सकें।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-36—पहले सुझाव की बात को आगे बढ़ाते हुए ट्रैक्ट में “ज़रा सोचिए” भाग पर चर्चा कीजिए। घर-मालिक को स्मारक का निमंत्रण दीजिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) यहोवा की मरज़ी पाठ 1—विद्यार्थी को स्मारक का निमंत्रण दीजिए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 43
“आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर से कैसे चर्चा करें”: (15 मि.) पहले पाँच मिनट के लिए लेख पर चर्चा कीजिए। फिर वीडियो दिखाइए और उस पर चर्चा कीजिए। उसमें दिखाया जाएगा कि एक विद्यार्थी के साथ पाठ 8 पर कैसे चर्चा की जा सकती है। भाई-बहनों को बढ़ावा दीजिए कि वे हर हफ्ते बाइबल अध्ययन कराते वक्त इस ब्रोशर से भी चर्चा करें।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 16 पै 10-17
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 50 और प्रार्थना