इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर से कैसे चर्चा करें

आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर से कैसे चर्चा करें

आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर इसलिए तैयार किया गया है ताकि बाइबल विद्यार्थियों के साथ इससे चर्चा की जा सके। * हर हफ्ते अध्ययन की शुरूआत में या आखिर में इस ब्रोशर से चर्चा की जा सकती है। पाठ 1-4 से विद्यार्थी जान पाता है कि हम कौन हैं, पाठ 5-14 से वह हमारे कामों के बारे में सीख पाता है और पाठ 15-28 से वह जान पाता है कि हमारा संगठन क्या-क्या करता है। इस ब्रोशर में जिस क्रम में विषय दिए गए हैं, उस क्रम में चर्चा करना अच्छा होगा। लेकिन अगर विद्यार्थी किसी और विषय के बारे में तुरंत जानना चाहता है तो उस पाठ पर चर्चा की जा सकती है। हर पाठ एक पेज का है और ज़्यादातर विद्यार्थियों के साथ इस पर पाँच से दस मिनट में चर्चा की जा सकती है।

  • पाठ के शीर्षक की तरफ ध्यान दिलाइए जो एक सवाल के रूप में दिया गया है

  • पाठ पढ़िए। आप चाहें तो एक ही बार में पूरा पाठ पढ़ सकते हैं या फिर एक-एक पैराग्राफ पढ़ सकते हैं

  • फिर उस पर चर्चा कीजिए। पाठ के नीचे दिए सवालों और तसवीरों पर भी चर्चा कीजिए। तय कीजिए कि दी गयी आयतों में से कौन-सी आयत पढ़ना और उस पर चर्चा करना सही रहेगा। ज़ोर देकर बताइए कि मोटे अक्षरों में दिए उपशीर्षक शीर्षक के सवाल का जवाब देते हैं

  • अगर “ज़्यादा जानिए” बक्स दिया गया है तो उसे भी पढ़िए और विद्यार्थी को उसमें दिए सुझाव को मानने का बढ़ावा दीजिए

^ पैरा. 3 वेबसाइट पर इस ब्रोशर का सबसे नया संस्करण उपलब्ध है।