इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर से कैसे अध्ययन करें

परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर से कैसे अध्ययन करें

परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो पढ़ नहीं पाते। इसकी तसवीरों से वे बुनियादी सच्चाइयाँ सीख पाते हैं। हर पाठ दो पेज का है और तसवीरें ध्यान से तैयार की गयी हैं। कौन-सी तसवीर किसके बाद आती है, इसके लिए तीर के निशान दिए हैं ताकि पता हो कि किस तसवीर पर चर्चा करनी है।

परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए ब्रोशर में हू-ब-हू वही तसवीरें दी गयी हैं जो परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर में हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि सुनिए और जीवित रहिए ब्रोशर में और भी बातें लिखी हुई हैं और जिन्हें थोड़ा-बहुत पढ़ना आता है, उनके साथ इससे अध्ययन किया जा सकता है। देखा गया है कि जब प्रचारक परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर से अध्ययन कराता है, तो वह खुद सुनिए और जीवित रहिए ब्रोशर इस्तेमाल करना पसंद करता है। कई पन्नों में बक्स है और विद्यार्थी की काबिलीयत के मुताबिक इस पर भी चर्चा की जा सकती है।

आप इनमें से कोई भी ब्रोशर कभी-भी दे सकते हैं फिर चाहे यह उस महीने में दिया जानेवाला प्रकाशन न हो। विद्यार्थी को तसवीरों की मदद से बाइबल के ब्यौरे समझाइए। सवाल कीजिए ताकि वह चर्चा में हिस्सा ले सके और आप जान सकें कि उसे कितना समझ आ रहा है। हर पेज के नीचे दी आयतें पढ़िए और चर्चा कीजिए। यह ब्रोशर खत्म होने के बाद बाइबल हमें क्या सिखाती है? से अध्ययन कीजिए ताकि विद्यार्थी बपतिस्मे के लिए तैयार हो सके।