इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

12-18 मार्च

मत्ती 22-23

12-18 मार्च
  • गीत 51 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • दो सबसे बड़ी आज्ञाओं का पालन कीजिए”: (10 मि.)

    • मत 22:36-38—इन आयतों से कैसे पता चलता है कि कानून की सबसे बड़ी और पहली आज्ञा मानने में क्या-क्या शामिल है? (“दिल,” “जान,” “दिमागअ.बाइ. मत 22:37 अध्ययन नोट)

    • मत 22:39​—कानून की दूसरी सबसे बड़ी आज्ञा क्या है? (“दूसरी,” “पड़ोसीअ.बाइ. मत 22:39 अध्ययन नोट)

    • मत 22:40​—पूरे इब्रानी शास्त्र का आधार प्यार है (“कानून और भविष्यवक्‍ताओं,” “आधारित हैंअ.बाइ. मत 22:40 अध्ययन नोट)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • मत 22:21​—हमें “सम्राट को” क्या चुकाना है और “परमेश्‍वर को” क्या चुकाना है? (“जो सम्राट का है वह सम्राट को,” “जो परमेश्‍वर का है वह परमेश्‍वर कोअ.बाइ. मत 22:21 अध्ययन नोट)

    • मत 23:24​—यीशु के इन शब्दों का मतलब क्या है? (“मच्छर को तो छानकर निकाल देते हो, मगर ऊँट को निगल जाते होअ.बाइ. मत 23:24 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 22:1-22

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव आज़माइए।

  • दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 199 पै 8-9​—प्रचारक विद्यार्थी को बढ़ावा देता है कि वह अपने जान-पहचानवालों को स्मारक के लिए बुलाए।

जीएँ मसीहियों की तरह