इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

19-25 मार्च

मत्ती 24

19-25 मार्च
  • गीत 43 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • इन आखिरी दिनों में जागते रहिए”: (10 मि.)

    • मत 24:12​—दुष्टता के बढ़ने से लोगों का प्यार ठंडा हो जाएगा (इंसाइट-2 पेज 279 पै 6)

    • मत 24:39​—कुछ लोग अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाएँगे कि ज़रूरी बातों से उनका ध्यान भटक जाएगा (प्र99 11/15 पेज 19 पै 5)

    • मत 24:44​—मालिक ऐसे वक्‍त पर आएगा, जब किसी ने उम्मीद न की होगी (जीज़स द वे पेज 259 पै 5)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • मत 24:8​—यीशु के शब्दों का क्या मतलब हो सकता है? (“प्रसव-पीड़ा की तरह मुसीबतोंअ.बाइ. मत 24:8 अध्ययन नोट)

    • मत 24:20​—यीशु ने यह बात क्यों कही? (“सर्दियों के मौसम में,” “सब्त के दिनअ.बाइ. मत 24:20 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 24:1-22

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। घर-मालिक कोई ऐसी बात कहता है, जो अकसर आपके इलाके में लोग बातचीत रोकने के लिए कहते हैं।

  • दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। आपने जिससे पिछली बार बात की थी, वह घर पर नहीं है, लेकिन उसका रिश्‍तेदार मिलता है।

  • तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।

जीएँ मसीहियों की तरह