इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

26 मार्च–1 अप्रैल

मत्ती 25

26 मार्च–1 अप्रैल
  • गीत 32 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • जागते रहो”: (10 मि.)

    • मत 25:1-6​—पाँच समझदार और पाँच मूर्ख कुँवारियाँ दूल्हे से मिलने गयीं

    • मत 25:7-10​—जब दूल्हा आया, तो मूर्ख कुँवारियाँ उससे मिलने के लिए मौजूद नहीं थीं

    • मत 25:11, 12​—सिर्फ समझदार कुँवारियों को शादी की दावत में जाने का मौका दिया गया

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • मत 25:31-33​—भेड़ों और बकरियों की मिसाल का मतलब समझाइए (प्र15 3/15 पेज 26-27 पै 7)

    • मत 25:40​—हम मसीह के भाइयों से दोस्ती कैसे निभा सकते हैं? (प्र09 10/15 पेज 16 पै 16-18)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 25:1-23

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • तीसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। स्मारक के लिए बुलाइए।

  • चौथी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) कोई आयत चुनिए और अध्ययन के लिए इस्तेमाल होनेवाला कोई प्रकाशन दीजिए।

  • भाषण: (6 मि. या उससे कम) प्र15 3/15 पेज 26-27 पै 7-10​—विषय: भेड़ों और बकरियों की मिसाल से प्रचार काम की अहमियत कैसे पता चलती है?

जीएँ मसीहियों की तरह