इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | मत्ती 25

“जागते रहो”

“जागते रहो”

25:1-12

यीशु ने दस कुँवारियों की मिसाल खास तौर से अभिषिक्‍त मसीहियों को ध्यान में रखकर दी थी, मगर इससे सभी मसीही कुछ सीख सकते हैं। (प्र15 3/15 पेज 12-16) यीशु ने कहा था, “जागते रहो क्योंकि तुम न तो उस दिन को जानते हो, न ही उस घड़ी को।” (मत 25:13) क्या आप दस कुँवारियों की मिसाल का मतलब समझा सकते हैं?

  • दूल्हा (आय. 1)​—यीशु

  • समझदार कुँवारियाँ, जो दूल्हे के लिए तैयार थीं (आय. 2)​—वे अभिषिक्‍त मसीही जो तैयार रहने की वजह से अपनी ज़िम्मेदारी अच्छी तरह निभाते हैं और अंत तक इस दुनिया में रौशनी की तरह चमकते हैं (फिल 2:15)

  • पुकार लगायी गयी, “देखो, दूल्हा आ रहा है!” (आय. 6)​—यीशु की मौजूदगी की निशानी

  • मूर्ख कुँवारियाँ (आय. 8)​—वे अभिषिक्‍त मसीही जो दूल्हे से मिलने तो जाते हैं, लेकिन जागते नहीं रहते और वफादार नहीं रहते

  • समझदार कुँवारियाँ अपना तेल दूसरों को नहीं देतीं (आय. 9)​—आखिरी मुहर लगने के बाद वफादार अभिषिक्‍त मसीही ऐसे लोगों की मदद नहीं कर पाएँगे, जो वफादार नहीं रहेंगे। तब तक बहुत देर हो चुकी होगी

  • “दूल्हा आ गया” (आय. 10)​—महा-संकट के आखिर में यीशु न्याय करने आएगा

  • समझदार कुँवारियाँ दूल्हे के साथ शादी की दावत के लिए अंदर चली जाती हैं और दरवाज़ा बंद कर दिया जाता है (आय. 10)​—यीशु अपने वफादार अभिषिक्‍त जनों को इकट्ठा करके स्वर्ग ले जाएगा। पर जो वफादार नहीं रहेंगे, वे स्वर्ग में जीवन पाने का इनाम खो देंगे