25-31 मार्च
1 कुरिंथियों 4-6
गीत 123 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“ज़रा-सा खमीर पूरे गुँधे हुए आटे को खमीरा कर देता है”: (10 मि.)
1कुर 5:1, 2—कुरिंथ की मंडली एक ऐसे गुनहगार को बरदाश्त कर रही थी जिसने पश्चाताप नहीं किया था
1कुर 5:5-8, 13—पौलुस ने मंडली को बताया कि वह अपने बीच से “खमीर” को निकाल दे और गुनहगार को शैतान के हवाले कर दे (इंसाइट-2 पेज 230, 869-870)
1कुर 5:9-11—मंडली को ऐसे लोगों की संगति नहीं करनी चाहिए जो पश्चाताप नहीं करते (प्यार के लायक पेज 241, ज़्यादा जानकारी “बहिष्कार का इंतज़ाम”)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
1कुर 4:9—स्वर्गदूतों के सामने परमेश्वर के सेवकों की “नुमाइश” कैसे हो रही है? (प्र09 5/15 पेज 24 पै 16)
1कुर 6:3—जब पौलुस ने लिखा कि “हम स्वर्गदूतों का न्याय करेंगे,” तो वह शायद किस बारे में बात कर रहा था? (इंसाइट-2 पेज 211)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) 1कुर 6:1-14 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 11)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) प्यार के लायक पेज 44 (जी-जान गुण 3)
जीएँ मसीहियों की तरह
“बाइबल विद्यार्थियों को वीडियो दिखाकर सिखाइए”: (15 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए जिसमें एक बहन अपने विद्यार्थी को सिखाते समय खुशखबरी ब्रोशर के पाठ 4 पर आधारित वीडियो दिखाती है। फिर वीडियो पर चर्चा कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 5 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 21 और प्रार्थना