इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गवाही कैसे दें

गवाही कैसे दें

●○○ पहली मुलाकात

सवाल: यीशु कौन था?

आयत: मत 16:16

अगली बार: यीशु ने अपनी जान क्यों दी?

○●○ दूसरी मुलाकात

सवाल: यीशु ने अपनी जान क्यों दी?

आयत: मत 20:28

अगली बार: यीशु के फिरौती बलिदान का एहसान मानने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

○○● तीसरी मुलाकात

सवाल: यीशु के फिरौती बलिदान का एहसान मानने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

आयत: यूह 17:3

अगली बार: यहोवा के साक्षियों की सभाओं में क्या होता है?

स्मारक निमंत्रण अभियान (14 मार्च–7 अप्रैल):

“पूरी दुनिया में लाखों लोग एक खास कार्यक्रम के लिए इकट्ठा होंगे। इस मौके पर हम यीशु की मौत की सालगिरह मनाएँगे। हम चाहते हैं कि आप भी आएँ।” फिर उस व्यक्‍ति को निमंत्रण पत्र दीजिए। “इस परचे में लिखा है कि हमारे इलाके में यह कार्यक्रम कब और कहाँ होगा। इसके 2-3 दिन पहले यानी शनिवार या रविवार को एक खास भाषण दिया जाएगा। उसे सुनने के लिए भी ज़रूर आइएगा।”

अगली बार (दिलचस्पी रखनेवालों के लिए): यीशु ने अपनी जान क्यों दी?