16-22 मार्च
उत्पत्ति 25-26
गीत 18 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“एसाव ने अपने पहलौठे का अधिकार बेचा”: (10 मि.)
उत 25:27, 28—एसाव और याकूब जुड़वा थे, मगर उनका स्वभाव और उनके काम एक-दूसरे से बहुत अलग थे (इंसाइट-1 पेज 1242)
उत 25:29, 30—एसाव ने खुद पर काबू नहीं किया, लेकिन वही किया जो भूख और थकान ने उससे करवाया
उत 25:31-34—एसाव को पवित्र चीज़ों की कदर नहीं थी, उसने एक वक्त के खाने के बदले पहलौठे होने का हक याकूब को बेच दिया (प्र19.02 पेज 16 पै 11; इंसाइट-1 पेज 835)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
उत 25:31-34—इस घटना से कैसे साबित होता है कि मसीहा का पुरखा बनने के लिए पहलौठा होना ज़रूरी नहीं था? (इब्र 12:16; प्र17.12 पेज 15 पै 5-7)
उत 26:7—इसहाक ने सच-सच क्यों नहीं बताया कि रिबका उसकी पत्नी है? (इंसाइट-2 पेज 245 पै 6)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) उत 26:1-18 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: अगर एक व्यक्ति हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पाता, तो हम क्या कर सकते हैं ताकि वह शर्मिंदा महसूस न करे? प्रचारक ने किस तरह मत्ती 20:28 पर अच्छे से तर्क किया?
दूसरी मुलाकात: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 3)
दूसरी मुलाकात: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर सिखाती है किताब दीजिए। (जी-जान गुण 15)
जीएँ मसीहियों की तरह
खुशखबरी ब्रोशर से अध्ययन कराते वक्त वीडियो दिखाइए: (15 मि.) चर्चा। मरे हुए लोग किस हाल में हैं? और परमेश्वर ने दुख-तकलीफें क्यों रहने दी हैं? वीडियो चलाइए। हर वीडियो के बाद पूछिए: खुशखबरी ब्रोशर से अध्ययन कराते वक्त यह वीडियो कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है? (स-पु19.03 पेज 7) वीडियो में बतायी कौन-सी बातें आपके सिखाने के काम आयी हैं? सभी को याद दिलाइए कि खुशखबरी ब्रोशर के डिजिटल फॉरमैट में वीडियो के लिंक दिए गए हैं।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 21 पै 15-20, बक्स “बहुत जल्द होनेवाली घटनाएँ” और “परमेश्वर का राज आपके लिए कितना असली है?”
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 149 और प्रार्थना