इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

2-8 मार्च

उत्पत्ति 22-23

2-8 मार्च
  • गीत 89 और प्रार्थना

  • सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • परमेश्‍वर ने अब्राहम को परखा”: (10 मि.)

    • उत 22:1, 2— परमेश्‍वर ने अब्राहम से अपने कलेजे के टुकड़े, इसहाक की बलि चढ़ाने को कहा (प्र12 7/1 पेज 20 पै 4-6)

    • उत 22:9-12— यहोवा ने अब्राहम को इसहाक की कुरबानी नहीं देने दी

    • उत 22:15-18— अब्राहम ने यहोवा की आज्ञा मानी, इसलिए यहोवा ने उसे आशीष देने का वादा किया (प्र12 10/15 पेज 23 पै 6)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)

    • उत 22:5— अब्राहम जानता था कि वह इसहाक की बलि चढ़ानेवाला है, तो फिर वह किस आधार पर अपने सेवकों से कह सका कि वह और इसहाक वापस आएँगे? (प्र16.02 पेज 11 पै 13)

    • उत 22:12— यहोवा भविष्य जानने की काबिलीयत रखता है, लेकिन इस आयत से कैसे पता चलता है कि वह इस काबिलीयत का हमेशा इस्तेमाल नहीं करता? (इंसाइट-1 पेज 853 पै 5-6)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) उत 22:1-18 (जी-जान  गुण 2)

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

जीएँ मसीहियों की तरह