इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—नेत्रहीन लोगों को गवाही दीजिए

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—नेत्रहीन लोगों को गवाही दीजिए

यह क्यों ज़रूरी है? बहुत-से नेत्रहीन लोग अजनबियों से बात करना पसंद नहीं करते। इस वजह से उन्हें गवाही देने के लिए हमें अपना हुनर बढ़ाना चाहिए। यहोवा नेत्रहीन लोगों की बहुत परवाह करता है। (लैव 19:14) यहोवा की तरह हम कैसे नेत्रहीन लोगों के लिए प्यार और परवाह ज़ाहिर कर सकते हैं? उन्हें यहोवा के बारे में सिखाकर।

कैसे करें?

  • नेत्रहीन लोगों को ‘अच्छी तरह ढूँढ़िए।’ (मत 10:11) क्या आप किसी को जानते हैं, जिसके परिवार का कोई सदस्य देख नहीं सकता? क्या आपके इलाके में नेत्रहीन लोगों के लिए आश्रम, स्कूल या संस्थाएँ हैं, जो उनके लिए तैयार प्रकाशन लेना पसंद करेंगी?

  • निजी दिलचस्पी लीजिए। अगर आप नेत्रहीन व्यक्‍ति से अच्छी तरह पेश आएँ और उसमें सच्ची दिलचस्पी लें, तो शायद उसकी झिझक दूर हो जाए और वह आपसे बात करे। ऐसे विषय पर बात कीजिए, जिसमें उसे दिलचस्पी हो

  • उनके लिए तैयार प्रकाशन दीजिए। जो नेत्रहीन हैं या जिन्हें देखने में तकलीफ होती है, उनके लिए संगठन ने अलग-अलग फॉरमैट में प्रकाशन तैयार किए हैं। नेत्रहीन व्यक्‍ति से पूछिए कि उसे कौन-सा फॉरमैट चाहिए। सेवा निगरान इस बात का ध्यान रखेगा कि साहित्य सेवक उसी फॉरमैट की गुज़ारिश करे, जिसकी नेत्रहीन व्यक्‍ति को ज़रूरत है