इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | उत्पत्ति 29-30

याकूब ने शादी की

याकूब ने शादी की

29:18-28

याकूब पहले से नहीं जानता था कि शादी करने से क्या-क्या मुश्‍किलें आएँगी। राहेल और लिआ एक-दूसरे से जलने लगीं और होड़ लगाने लगीं। (उत 29:32; 30:1, 8) इन मुश्‍किलों के बावजूद याकूब ने देखा कि परमेश्‍वर हरदम उसके साथ है। (उत 30:29, 30, 43) आखिरकार याकूब के वंशजों से इसराएल राष्ट्र बना।रूत 4:11.

आज अगर एक व्यक्‍ति शादी करने का फैसला करता है, तो उसे भी समस्याओं का सामना करना होगा। (1कुर 7:28) मगर परेशानियों के बावजूद यहोवा पर निर्भर रहने और बाइबल के सिद्धांतों पर चलने से वह अपनी शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल बना सकता है।नीत 3:5, 6; इफ 5:33.