इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

मैं किसे निमंत्रण दूँगा?

मैं किसे निमंत्रण दूँगा?

हर साल स्मारक में लोगों को बुलाने के लिए हम बहुत मेहनत करते हैं। जिन्हें हम निमंत्रण देते हैं, उनमें से ज़्यादातर लोगों को हम पहले से नहीं जानते। लेकिन हमें उन लोगों को भी निमंत्रण देना चाहिए जिन्हें हम पहचानते हैं। अकसर देखा गया है कि स्मारक में वे लोग आते हैं, जिन्हें अपने जान-पहचानवालों से निमंत्रण मिलता है। (सालाना-किताब08 पेज 11 पै 3; पेज 14 पै 1, अँग्रेज़ी) आप किन लोगों को स्मारक में बुलाना चाहेंगे?

  • रिश्‍तेदारों को

  • सहकर्मियों या स्कूल के साथियों को

  • पड़ोसियों को

  • नए और पुराने बाइबल विद्यार्थियों को और जिनसे आप वापसी भेंट करते हैं

इसके अलावा, प्राचीन उन लोगों को स्मारक का निमंत्रण देंगे, जिन्होंने प्रचार करना या सभाओं में आना बंद कर दिया है। लेकिन अगर कोई जान-पहचानवाला जिसे आपने निमंत्रण दिया, आपके इलाके में नहीं रहता, तब आप क्या करेंगे? उसके इलाके में स्मारक का पता और समय जानने के लिए jw.org® पर जाइए और मुख्य पेज के सबसे ऊपर हमारे बारे में भाग पर क्लिक कीजिए और “स्मारक” चुनिए। इस साल स्मारक से जुड़ी तैयारियाँ करते समय उनके बारे में सोचिए, जिन्हें आप बुलाना चाहते हैं और फिर उन्हें निमंत्रण दीजिए।