पाएँ बाइबल का खज़ाना
एक अनमोल विरासत पाने का मौका मत गँवाइए
कालेब ने ताकतवर दुश्मनों को भगाकर अपनी अनमोल विरासत की रक्षा की (यह 15:14; इंसाइट-1 पेज 1083 पै 3)
कुछ इसराएलियों ने अपनी विरासत की ज़मीन को झूठी उपासना करनेवालों से नहीं बचाया (यह 16:10; इंसाइट-1 पेज 848)
यहोवा उन लोगों की तरफ से लड़ा जो सच में अपनी विरासत की ज़मीन की रक्षा करना चाहते थे (व्य 20:1-4; यह 17:17, 18; इंसाइट-1 पेज 402 पै 3)
यहोवा ने वादा किया है कि वह हमें विरासत में हमेशा की ज़िंदगी देगा। बाइबल का अध्ययन करने से, सभाओं में और प्रचार में जाने से और प्रार्थना करने से हम खुद को मज़बूत कर सकते हैं ताकि हम गलत काम की तरफ लुभाए न जाएँ और विरासत पाने का मौका हमारे हाथ से निकल न जाए।
खुद से पूछिए, ‘अपनी विरासत के लिए मैं क्या कर रहा हूँ?’