जीएँ मसीहियों की तरह
तंगी की मार, फिर भी न मानें हार
आज हम आखिरी दिनों में जी रहे हैं और ज़िंदगी आसान नहीं है। जैसे-जैसे अंत करीब आ रहा है मुश्किलें और बढ़ जाएँगी। कई बार हो सकता है कि हमारे लिए गुज़ारा चलाना मुश्किल हो जाए। (हब 3: 16-18) ऐसे में हम हिम्मत कैसे रख सकते हैं? हमें यहोवा पर लगातार भरोसा करना होगा। उसने वादा किया है कि वह अपने सेवकों का खयाल रखेगा और चाहे हालात कैसे भी हों वह उनकी ज़रूरतें पूरी करेगा।—भज 37:18, 19; इब्र 13:5, 6.
आप क्या कर सकते हैं?
-
प्रार्थना कीजिए। यहोवा से बुद्धि और मदद के लिए बिनती कीजिए।—भज 62:8
-
जो भी काम मिले उसे करने को तैयार रहिए, भले ही आपने वह काम पहले न किया हो।—सज 4/10 पेज 30-31 के बक्स
-
उपासना से जुड़े कामों में लगे रहिए। रोज़ बाइबल पढ़िए, लगातार सभाओं में जाइए और प्रचार कीजिए।
ऐसा घर बनाइए जो टिका रहे—‘जो कुछ आपके पास है उसी में संतोष’ कीजिए वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
कुछ परिवारों को किन मुश्किलों से गुज़रना पड़ा है?
-
हमें अपनी ज़िंदगी में किस बात को सबसे ज़्यादा अहमियत देनी चाहिए?
-
हम ज़रूरतमंद भाई-बहनों की मदद कैसे कर सकते हैं?