इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

“तुम लोग कब तक दो विचारों में लटके रहोगे?”

“तुम लोग कब तक दो विचारों में लटके रहोगे?”

एलियाह ने इसराएलियों से कहा कि वे एक फैसला लें और उस पर टिके रहें (1रा 18:21; प्र17.03 पेज 14 पै 6)

बाल कोई सचमुच का देवता नहीं था (1रा 18:25-29; विश्‍वास की मिसाल पेज 88 पै 15)

यहोवा ने हैरतअंगेज़ तरीके से साबित किया कि वही सच्चा परमेश्‍वर है (1रा 18:36-38; विश्‍वास की मिसाल पेज 90 पै 18)

एलियाह ने लोगों से कहा कि वे यहोवा की आज्ञा मानकर अपने विश्‍वास का सबूत दें। (व्य 13:5-10; 1रा 18:40) आज हमें भी यहोवा की आज्ञाएँ सख्ती से माननी हैं। तभी साबित होगा कि हमें उस पर पूरा विश्‍वास है और हम उसकी भक्‍ति करते हैं।