इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

2-8 सितंबर

भजन 79-81

2-8 सितंबर

गीत 29 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. यहोवा के गौरवशाली नाम के लिए अपना प्यार ज़ाहिर कीजिए

(10 मि.)

ऐसे कामों से दूर रहिए जिससे यहोवा की बदनामी हो (भज 79:9; प्र17.02 पेज 9 पै 5)

यहोवा का नाम पुकारिए (भज 80:18; बाइबल के वचनों की समझ  3 पै 4-5)

यहोवा उन लोगों को ढेरों आशीषें देता है, जो उसकी आज्ञा मानते हैं और उसके नाम के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करते हैं (भज 81:13, 16)

हमारे कामों से यहोवा के नाम की महिमा तभी होगी जब हम लोगों को बताएँगे कि हम उसके साक्षी है

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 80:1​—कभी-कभी इसराएल के सभी गोत्र, यूसुफ के नाम से क्यों जाने जाते थे? (इंसाइट-2 पेज 111)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(1 मि.) घर-घर का प्रचार। सामनेवाले से पूछिए कि क्या वह बाइबल अध्ययन करना चाहता है। (प्यार  पाठ 4 मुद्दा 4)

5. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। सामनेवाले से पूछिए कि क्या वह बाइबल अध्ययन करना चाहता है। (प्यार  पाठ 4 मुद्दा 3)

6. बातचीत शुरू करना

(2 मि.) सरेआम गवाही देना। सामनेवाले से पूछिए कि क्या वह बाइबल अध्ययन करना चाहता है। (प्यार  पाठ 3 मुद्दा 3)

7. वापसी भेंट करना

(5 मि.) घर-घर का प्रचार। दिलचस्पी रखनेवाले एक व्यक्‍ति ने बीते कल में बाइबल अध्ययन करने से मना कर दिया था। उससे पूछिए कि क्या अब वह बाइबल अध्ययन करना चाहता है। (प्यार  पाठ 8 मुद्दा 3)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 10

8. ‘वे मेरे नाम का आदर करेंगे’

(15 मि.) चर्चा।

शैतान ने पहली बार अदन के बाग में यहोवा का नाम बदनाम किया था। तब से लेकर आज तक, सभी स्वर्गदूतों और इंसानों को यह सबसे अहम फैसला करना पड़ रहा है कि क्या वे यहोवा के नाम का आदर करेंगे या नहीं।

ध्यान दीजिए कि शैतान ने यहोवा को बदनाम करने के लिए कितने बड़े-बड़े झूठ बोले हैं। जैसे, उसने कहा कि यहोवा बहुत ही बुरा और कठोर राजा है। (उत 3:1-6; अय 4:18, 19) उसने दावा किया कि जो लोग यहोवा की उपासना करते हैं, वे उससे सच में प्यार नहीं करते। (अय 2:4, 5) उसने लाखों लोगों को यह भी यकीन दिलाया कि यहोवा ने यह खूबसूरत धरती और उसमें की चीज़ें नहीं बनायीं।​—रोम 1:20, 21.

यह सब सुनकर आपको कैसा लगता है? क्या आपका दिल नहीं करता कि आप यहोवा का सच सबको बताएँ? यहोवा जानता था कि उसके लोग उसका नाम पवित्र करने में मदद करेंगे। (यश 29:23) आप यह कैसे कर सकते हैं?

  • यहोवा को जानने और उससे प्यार करने में दूसरों की मदद कीजिए। (यूह 17:25, 26) यहोवा सचमुच में है, इस बात का सबूत देने और उसके बढ़िया गुणों के बारे में बताने के लिए तैयार रहिए।​—यश 63:7

  • यहोवा से पूरे दिल से प्यार कीजिए। (मत 22:37, 38) यहोवा की आज्ञाएँ मानिए। सिर्फ इसलिए नहीं कि इन्हें मानने से आपको फायदा होगा, बल्कि इसलिए भी मानिए क्योंकि आप यहोवा को खुश करना चाहते हैं।​—नीत 27:11

आपका प्यार कभी न मिटे . . . फिर चाहे आपके स्कूल का माहौल बुरा हो  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • एरिअल और डिएगो ने कैसे यहोवा के नाम का आदर किया?

  • वे यहोवा के नाम का आदर क्यों करना चाहते थे?

  • आप उनकी तरह कैसे बन सकते हैं?

9. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 90 और प्रार्थना