इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

21-27 अक्टूबर

भजन 100-102

21-27 अक्टूबर

गीत 37 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. यहोवा के अटल प्यार की कदर कीजिए

(10 मि.)

यहोवा के लिए अपना प्यार और गहरा कीजिए (भज 100:5; प्र23.03 पेज 12-13 पै 18-19)

ऐसी बातों से दूर रहिए जिससे यहोवा के साथ आपकी दोस्ती टूट सकती है (भज 101:2, 3; प्र23.02 पेज 17 पै 10)

ऐसे लोगों से दूर रहिए जो यहोवा और उसके संगठन को बदनाम करते हैं (भज 101:5; प्र11 7/15 पेज 16 पै 7-8)

खुद से पूछिए: ‘मैं जिस तरह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता हूँ, उससे क्या यहोवा के साथ मेरा रिश्‍ता खराब हो सकता है?’

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 102:6​—इस भजन के लिखनेवाले ने ऐसा क्यों कहा कि वह हवासिल चिड़िया जैसा है? (इंसाइट-2 पेज 596)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) घर-घर का प्रचार। (प्यार  पाठ 2 मुद्दा 3)

5. वापसी भेंट करना

(5 मि.) घर-घर का प्रचार। सामनेवाले से पूछिए कि क्या वह बाइबल अध्ययन करना चाहता है। (प्यार  पाठ 9 मुद्दा 4)

6. समझाना कि आप क्या मानते हैं

(4 मि.) प्रदर्शन। पवित्र शास्त्र से जुड़े सवालों के जवाब  129​—विषय: क्या बाइबल में फेरबदल किया गया है? (जी-जान  गुण 8)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 137

7. ‘मैं तुझसे लिपटा रहूँगा और तू मुझे थामे रहेगा!’

(15 मि.)

चर्चा। वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • हन्‍ना ने अटल प्यार कैसे ज़ाहिर किया?

  • हम उसकी तरह कैसे बन सकते हैं?

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 96 और प्रार्थना