मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका सितंबर 2016
प्रकाशन कैसे दें
T-34 ट्रैक्ट देने का तरीका और बाइबल से यह सच्चाई सिखाना कि परमेश्वर को हमारी परवाह है। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप इन्हें कैसे देना चाहेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
‘यहोवा की व्यवस्था पर चलिए’
यहोवा की व्यवस्था पर चलने का क्या मतलब है? यहोवा की व्यवस्था पर चलने में भजन 119 के लिखनेवाले ने हमारे लिए एक अच्छी मिसाल रखी।
जीएँ मसीहियों की तरह
जब कोई बच्चा दरवाज़ा खोले
ऐसे में हम क्या कर सकते हैं और किस तरह बच्चे के माता-पिता का आदर कर सकते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है”
यहोवा जिस तरह हमारी हिफाज़त करता है, उसकी तुलना भजन 121 में कुछ बातों से की गयी है।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
हम अद्भुत रीति से रचे गए हैं
भजन 139 में दाविद यहोवा की खूबसूरत सृष्टि के लिए उसकी महिमा करता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
बाइबल अध्ययन कराते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखिए
अगर हम चाहते हैं कि सच्चाई बाइबल विद्यार्थी के दिल को छू जाए, तो हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
‘यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है’
भजन 145 में बताया गया है कि दाविद को यकीन था कि यहोवा को अपने सभी वफादार सेवकों की परवाह है।
जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—हमारे संदेश में दिलचस्पी लेनेवालों को सभाओं में बुलाइए
जब हमारे बाइबल विद्यार्थी और हमारे संदेश में दिलचस्पी लेनेवाले लोग सभाओं में आने लगते हैं, तो यहोवा के साथ उनका रिश्ता मज़बूत होता है और वे उसकी सेवा करने के लिए जल्दी कदम उठाते हैं।