19-25 सितंबर
भजन 135-141
गीत 7 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“हम अद्भुत रीति से रचे गए हैं”: (10 मि.)
भज 139:14—यहोवा की सृष्टि के बारे में सोचने से हमारे दिल में उसके लिए कदर बढ़ती है (प्र07 7/1 पेज 15 पै 1-4)
भज 139:15, 16—जिस तरह हमारी कोशिकाएँ और जीन्स रची गयी हैं, उससे हम यह समझ पाते हैं कि यहोवा में कितनी शक्ति और बुद्धि है (प्र07 7/1 पेज 16 पै 7-11)
भज 139:17, 18—जिस तरह इंसान भाषा का इस्तेमाल करता है और सोचता-समझता है, उस मामले में वह धरती पर के बाकी प्राणियों से अलग है (प्र07 7/1 पेज 16-17 पै 12-13; प्र06 9/1 पेज 21 पै 9)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 136:15—इस आयत से हमें इसराएलियों के छुटकारे के बारे में निर्गमन की किताब से अलग कौन-सी जानकारी मिलती है? (यहोवा के करीब पेज 59 पै 3; इंसाइट-1 पेज 783 पै 5)
भज 141:5—इस आयत में राजा दाविद क्या कहना चाहता था? (प्र15 4/15 पेज 30 पै 9)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 139:1-24
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-34 (पेज 4)
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-34 (पेज 4)—जिससे हम मिलने गए हैं, उसे सभा में बुलाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) खुशखबरी पाठ 8 पै 8—विद्यार्थी को समझाइए कि वह जानकारी कैसे लागू कर सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 22
“बाइबल अध्ययन कराते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखिए”: (15 मि.) लेख पर चर्चा करने के बाद दो भागों वाला वीडियो दिखाइए और उस पर चर्चा कीजिए। इस वीडियो में बाइबल सिखाती है किताब पेज 29 पैराग्राफ 7 पर चर्चा की गयी है और सिखाने का सही और गलत तरीका दिखाया गया है। भाई-बहनों से कहिए कि वे वीडियो देखते वक्त अपनी किताब में भी देखें। उन्हें यह भी बताइए कि विद्यार्थी भाषण की तैयारी करते वक्त अगर वे इस लेख में बताए सुझावों पर ध्यान दें, तो वे अपना भाग समय पर पूरा कर पाएँगे।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 8 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 55 और प्रार्थना