इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—हमारे संदेश में दिलचस्पी लेनेवालों को सभाओं में बुलाइए

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—हमारे संदेश में दिलचस्पी लेनेवालों को सभाओं में बुलाइए

यह क्यों ज़रूरी है: हर सभा में हम “यहोवा की स्तुति” करते हैं और उसके लिए “गीत” गाते हैं। (भज 149:1) सभाओं में हमें यह सिखाया जाता है कि हम यहोवा की मरज़ी कैसे पूरी कर सकते हैं। (भज 143:10) देखा गया है कि जब हमारे बाइबल विद्यार्थी और हमारे संदेश में दिलचस्पी लेनेवाले लोग हमारी सभाओं में आने लगते हैं, तो यहोवा के साथ उनका रिश्ता मज़बूत होता है और वे उसकी सेवा करने के लिए जल्दी कदम उठाते हैं।

कैसे कर सकते हैं:

  • जितनी जल्दी हो सके उन्हें सभाओं के लिए बुलाइए, फिर चाहे उन्होंने आपके साथ बाइबल अध्ययन शुरू भी न किया हो।—प्रक 22:17

  • उन्हें बताइए कि सभाओं में क्या-क्या होगा और अगली सभा में किस विषय पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए आप उन्हें सभाओं का निमंत्रण पत्र दे सकते हैं। राज-घरों में क्या होता है? नाम का वीडियो दिखा सकते हैं और यहोवा की मरज़ी ब्रोशर के पाठ 5 और 7 में दी जानकारी पर चर्चा कर सकते हैं

  • अगर उन्हें कोई दिक्कत है, तो आप उनके लिए सभाओं में आने का इंतज़ाम कर सकते हैं। यह भी बताइए कि वहाँ कैसे कपड़े पहने जाते हैं। सभा में साथ बैठिए, उन्हें अपनी किताब में से दिखाइए और भाई-बहनों से मिलवाइए