इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 119

‘यहोवा की व्यवस्था पर चलिए’

‘यहोवा की व्यवस्था पर चलिए’

यहोवा की व्यवस्था पर चलने का मतलब है, अपनी मरज़ी से उसकी दिखायी राह पर चलना। भजन 119 को लिखनेवाला यहोवा की व्यवस्था पर चलता था और उस पर पूरा भरोसा रखता था। बाइबल में ऐसे कई लोगों की मिसाल दर्ज़ है, जो उसकी तरह यहोवा की व्यवस्था पर चले।

सच्ची खुशी परमेश्वर की व्यवस्था पर चलने से मिलती है

119:1-8

यहोशू ने यहोवा की दिखायी राह पर पूरा भरोसा किया और उसके मुताबिक चला। वह जानता था कि यहोवा पर अपने पूरे दिल से भरोसा करने से ही वह खुशी और कामयाबी पा सकता है

परमेश्वर के वचन से हमें मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत मिलती है

119:33-40

मुश्किलें आने पर भी यिर्मयाह डरा नहीं और उसने यहोवा पर पूरा भरोसा किया। जो भी काम यहोवा ने उसे दिया, उसने किया और अपना जीवन सादा रखा

परमेश्वर के वचन का सही ज्ञान होने से हमें प्रचार करने की हिम्मत मिलती है

119:41-48

पौलुस निडर होकर हर किसी को परमेश्वर का संदेश सुनाता था। उसे पूरा यकीन था कि यहोवा उसका साथ देगा, इसलिए उसने बड़ी हिम्मत से राज्यपाल फेलिक्स को गवाही दी

किन जगहों में मैं लोगों को गवाही देते वक्‍त हिम्मत से काम ले सकता हूँ?

  • स्कूल

  • नौकरी

  • परिवार

  • किसी और जगह