मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका सितंबर 2018
गवाही कैसे दें
परमेश्वर को लोगों की परवाह करता है, इस बारे में गवाही देने के सुझाव।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु का पहला चमत्कार
यीशु के पहले चमत्कार से उसके स्वभाव के बारे में पता चलता है।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु ने सामरी औरत को गवाही दी
यीशु ने मौका ढूँढ़कर गवाही देने के लिए, सामरी औरत की रोज़मर्रा ज़िंदगी से जुड़ी मिसाल देकर उससे बात शुरू की।
जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—आम विषयों पर बात शुरू कीजिए ताकि आप गवाही दे सकें
हम अजनबियों से बात शुरू करने का हुनर कैसे बढ़ा सकते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु के पीछे सही इरादे से चलिए
यीशु के कुछ चेले अपने स्वार्थ के लिए उसके पीछे चलते थे, इसलिए उनका विश्वास डगमगा गया और उन्होंने यीशु के साथ जाना छोड़ दिया
जीएँ मसीहियों की तरह
कुछ भी बेकार नहीं हुआ
यीशु की तरह अगर हमें भी यहोवा की दी हुई चीज़ों की कदर होगी, तो हम कुछ भी बेकार नहीं जाने देंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु ने अपने पिता की महिमा की
यीशु की सबसे बड़ी चिंता थी, यहोवा का दिया काम पूरा करना।
जीएँ मसीहियों की तरह
मसीह की तरह नम्र बनिए और अपनी मर्यादा में रहिए
जब हमें मंडली में कोई ज़िम्मेदारी या काम सौंपा जाता है, तो हम कैसे यीशु की तरह नम्र रह सकते हैं और अपनी मर्यादा में रह सकते हैं?