इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए​—आम विषयों पर बात शुरू कीजिए ताकि आप गवाही दे सकें

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए​—आम विषयों पर बात शुरू कीजिए ताकि आप गवाही दे सकें

यीशु सामरी औरत को इसलिए गवाही दे सका, क्योंकि उसने पहले बात शुरू की। हम अजनबियों से बात शुरू करना कैसे सीख सकते हैं?

  • लोगों से मुस्कुराकर और प्यार से बात कीजिए। यीशु बहुत थका हुआ था, फिर भी उसने सामरी औरत से बात की। उसने बस उससे पानी माँगा। आप भी जब किसी से मिलते हैं, तो मुस्कुराते हुए किसी आम विषय पर बात शुरू कीजिए, जैसे मौसम के बारे में या हाल में हुई किसी घटना के बारे में। याद रखिए कि पहले आपको सिर्फ बातचीत शुरू करनी है। इसलिए किसी ऐसे विषय पर बात कीजिए जिसमें उसे रुचि हो। अगर वह बात नहीं करना चाहे, तो फिक्र मत कीजिए। किसी और से बात कीजिए। हिम्मत के लिए यहोवा से प्रार्थना कीजिए।​—नहे 2:4; प्रेष 4:29.

  • आम विषय पर बात करते-करते किसी तरह खुशखबरी का ज़िक्र करने की ताक में रहिए, लेकिन जल्दबाज़ी मत कीजिए। आराम से बात कीजिए और मौका आने पर संदेश सुनाइए। अगर आप ज़बरदस्ती किसी को गवाही देने लगें, तो शायद उसे अच्छा न लगे और वह बातचीत बंद कर दे। अगर बातचीत खत्म हो जाती है और आप उसे गवाही नहीं दे पाते, तो निराश मत होइए। अगर आपको यूँ ही बात करते-करते खुशखबरी सुनाना मुश्‍किल लगता है, तो किसी से बस बातचीत करने की प्रैक्टिस कीजिए, बगैर चिंता किए कि आपको उसे गवाही देनी है। [पहला वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।]

  • किसी से बात करते वक्‍त आप सच्चाई के बारे में कोई बात छेड़ सकते हैं ताकि उसमें रुचि जागे और वह ज़्यादा जानना चाहे। इस तरह आप गवाही देने का रास्ता तैयार कर सकते हैं। यीशु ने भी उस औरत से कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिससे उसमें रुचि जागी और वह यीशु से सवाल करने लगी। यीशु बस उसके सवालों का जवाब देता गया और इस तरह गवाही देने लगा। [दूसरा वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए, फिर तीसरा वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।]