यीशु ने सामरी औरत को गवाही दी
यीशु क्यों मौका ढूँढ़कर गवाही दे सका?
-
4:7—यीशु ने औरत से पानी माँगकर बात शुरू की, न कि राज के बारे में बात करके या उसे यह बताकर कि वह मसीहा है
-
4:9—यीशु ने उस औरत की जाति की वजह से उसके बारे में गलत राय नहीं कायम की
-
4:9, 12—औरत ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए जिनसे बहस छिड़ सकती थी मगर यीशु ने उनके बारे में बात नहीं की और अपने विषय से ध्यान भटकने नहीं दिया—मेरा चेला पेज 77 पै 3
-
4:10—यीशु ने उस औरत की रोज़मर्रा ज़िंदगी से जुड़ी मिसाल देकर गवाही देना शुरू किया
-
4:16-19—वह औरत एक अनैतिक जीवन जी रही थी, फिर भी यीशु उसके साथ गरिमा से पेश आया
इस घटना से हम कैसे सीखते हैं कि मौका ढूँढ़कर गवाही देना ज़रूरी है?