इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | यूहन्‍ना 3-4

यीशु ने सामरी औरत को गवाही दी

यीशु ने सामरी औरत को गवाही दी

4:6-26, 39-41

यीशु क्यों मौका ढूँढ़कर गवाही दे सका?

  • 4:7​—यीशु ने औरत से पानी माँगकर बात शुरू की, न कि राज के बारे में बात करके या उसे यह बताकर कि वह मसीहा है

  • 4:9​—यीशु ने उस औरत की जाति की वजह से उसके बारे में गलत राय नहीं कायम की

  • 4:9, 12​—औरत ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए जिनसे बहस छिड़ सकती थी मगर यीशु ने उनके बारे में बात नहीं की और अपने विषय से ध्यान भटकने नहीं दिया​—मेरा चेला  पेज 77 पै 3

  • 4:10​—यीशु ने उस औरत की रोज़मर्रा ज़िंदगी से जुड़ी मिसाल देकर गवाही देना शुरू किया

  • 4:16-19​—वह औरत एक अनैतिक जीवन जी रही थी, फिर भी यीशु उसके साथ गरिमा से पेश आया

इस घटना से हम कैसे सीखते हैं कि मौका ढूँढ़कर गवाही देना ज़रूरी है?