इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | यूहन्‍ना 5-6

यीशु के पीछे सही इरादे से चलिए

यीशु के पीछे सही इरादे से चलिए

6:9-11, 25-27, 54, 66-69

जब यीशु ने एक ऐसी मिसाल बतायी जिसे समझना चेलों को मुश्‍किल लगा, तो कुछ चेलों का विश्‍वास डगमगा गया। उन्होंने यीशु के साथ जाना छोड़ दिया। इसके बस एक दिन पहले यीशु ने चमत्कार करके उन्हें खाना दिया था। तब उन्होंने साफ देखा कि उसे परमेश्‍वर से शक्‍ति मिली है। तो फिर उनका विश्‍वास क्यों डगमगा गया? ज़ाहिर है कि वे अपने स्वार्थ के लिए यीशु के पीछे चल रहे थे। वे बस अपने फायदे के लिए यीशु के पास आया करते थे।

हमें खुद से पूछना चाहिए, ‘मैं क्यों यीशु के पीछे चल रहा हूँ? क्या सिर्फ इसलिए कि आज और भविष्य में मुझे आशीषें मिलेंगी? या इसलिए कि मैं यहोवा से प्यार करता हूँ और उसे खुश करना चाहता हूँ?’

अगर हम सिर्फ नीचे बतायी वजहों से यहोवा की सेवा करते हैं, तो हमारा विश्‍वास क्यों डगमगा सकता है?

  • हमें परमेश्‍वर के लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता है

  • हम फिरदौस में जीना चाहते हैं