जीएँ मसीहियों की तरह
मसीह की तरह नम्र बनिए और अपनी मर्यादा में रहिए
अब तक दुनिया में जितने भी इंसान पैदा हुए, उनमें यीशु सबसे महान था। फिर भी वह नम्र रहा और अपनी मर्यादा में रहा। इसलिए उसने हमेशा यहोवा की महिमा की। (यूह 7:16-18) लेकिन शैतान या इबलीस का रवैया कितना अलग है। इबलीस का मतलब ही है, बदनाम करनेवाला। (यूह 8:44) फरीसी भी शैतान की तरह घमंडी थे, इसलिए वे उन सबको नीची नज़र से देखते थे जो मसीहा पर विश्वास करते थे। (यूह 7:45-49) जब हमें मंडली में कोई ज़िम्मेदारी या काम सौंपा जाता है, तो हम कैसे यीशु की तरह नम्र रह सकते हैं और अपनी मर्यादा में रह सकते हैं?
‘तुम्हारे बीच प्यार हो’—जलन मत रखिए और डींगे नहीं मारिए, भाग 1 नाम का वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवाल का जवाब दीजिए:
-
अजेश ने कैसे घमंड किया?
‘तुम्हारे बीच प्यार हो’—जलन मत रखिए और डींगे नहीं मारिए, भाग 2 नाम का वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
अजेश ने कैसे नम्रता दिखायी?
अजेश ने कैसे दिलीप और कपिल का हौसला बढ़ाया?
‘तुम्हारे बीच प्यार हो’—घमंड मत कीजिए और बदतमीज़ी से पेश मत आइए, भाग 1 नाम का वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवाल का जवाब दीजिए:
-
भाई तरुण ने कैसे अपनी मर्यादा पार कर दी?
‘तुम्हारे बीच प्यार हो’—घमंड मत कीजिए और बदतमीज़ी से पेश मत आइए, भाग 2 नाम का वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
भाई तरुण कैसे अपनी मर्यादा में रहे?
भाई तरुण की अच्छी मिसाल से अकांक्षा ने क्या सीखा?