पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ​—वीडियो

अपने सिखाने और पढ़ने का हुनर बढ़ाइए।

गुण 1

अच्छी शुरूआत

अगर आप चाहते हैं कि सुननेवाले आपकी बातों पर ध्यान दें तो आपको क्या करना चाहिए?

गुण 2

बातचीत की शैली

आप किस तरह बात कर सकते हैं ताकि सुननेवाले आपकी बातों में रुचि लें?

गुण 3

सवाल

आप कैसे लोगों से किसी विषय पर सवाल कर सकते हैं ताकि उनसे तर्क कर सकें, उनकी दिलचस्पी बनाए रखें और खास मुद्दों पर ज़ोर दे सकें?

गुण 4

आयतों का सही परिचय

आप बाइबल की आयतें पढ़ने से पहले सुननेवालों के मनों को कैसे तैयार कर सकते हैं?

गुण 5

सही-सही पढ़िए

जैसे लिखा है, वैसे ही पढ़ने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

गुण 6

आयत से मिलनेवाली सीख बताइए

आयत पढ़ने के बाद आप क्या कर सकते हैं ताकि आपके सुननेवाले यह समझ पाएँ कि आपने वह आयत क्यों पढ़ी?

गुण 7

सही और भरोसेमंद जानकारी

आप कैसे इस बात का ध्यान रख सकते हैं कि आप कोई गलत जानकारी न बता रहे हों न ही इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हों?

गुण 8

अच्छी मिसालें

हम अपने महान शिक्षक की तरह मिसालों का असरदार तरीके से इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

गुण 9

तसवीरें और वीडियो

आप लोगों को खास मुद्दे अच्छी तरह समझाने के लिए तसवीरों और वीडियो का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

गुण 10

उतार-चढ़ाव

बातचीत में उतार-चढ़ाव करके आप लोगों की भावनाएँ कैसे जगा सकते हैं और उन्हें कदम उठाने के लिए कैसे उभार सकते हैं?

गुण 11

जोश

जोश से बात करके आप सुननेवालों को कदम उठाने के लिए कैसे उभार सकते हैं?

गुण 12

प्यार और हमदर्दी

आप लोगों के लिए प्यार और हमदर्दी कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं?

गुण 13

जानकारी पर अमल करने के फायदे

आप लोगों को जानकारी कैसे दे सकते हैं ताकि वे समझ पाएँ कि उन्हें क्यों उस पर अमल करना चाहिए?

गुण 14

खास मुद्दों पर ज़ोर दीजिए

खास मुद्दों पर ज़ोर दीजिए ताकि लोग आपकी बात ध्यान से सुनें, उसे समझ पाएँ और उसे याद रख सकें।

गुण 15

यकीन के साथ बोलिए

आप भाषण देते वक्‍त या प्रचार में यकीन से कैसे बोल सकते हैं?

गुण 16

हौसला बढ़ानेवाली और सुहावनी बातें

ऐसे कौन-से तीन तरीके हैं, जिनसे आप समस्याओं के बारे में कम बोलकर उनका हल निकाल सकते हैं और सुननेवालों में उम्मीद जगा सकते हैं?

गुण  17

समझने में आसान

आप किस बात का ध्यान रख सकते हैं ताकि सुननेवाले आसानी से आपकी बात समझ पाएँ?

गुण 18

ऐसी जानकारी जिससे सुननेवाले कुछ सीखें

हम ऐसी जानकारी कैसे दे सकते हैं जिससे लोग सोचने पर मजबूर हो जाएँ और उन्हें लगे कि उन्होंने कुछ काम की बात सीखी है?

गुण 19

दिलों को उभारिए

हम कैसे अपने सुननेवालों के दिलों को उभार सकते हैं?

गुण 20

असरदार समाप्ति

आप असरदार समाप्ति कैसे कर सकते हैं, फिर चाहे आप मंडली में हों या प्रचार में?

आप शायद ये भी देखना चाहें

किताबें और ब्रोशर

पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ

इस ब्रोशर की मदद से आप लोगों के सामने पढ़ने और सिखाने में कुशल बन सकते हैं।